बंद पेट्रोल पंप के पास बना रहे थे ‘मौत का सामान’

आगरा की थाना जगदीशपुरा पुलिस ने गांव मघटई में तमंचे बनाने की फैक्टरी का भंड़ाफोड़ किया है। मौके से हिस्ट्रीशीटर सहित तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इनमें दो तमंचे बेचने जा रहे थे, जबकि एक तमंचे बनाने का काम करता है। उनके पास से सात तमंचे भी बरामद किए हैं।
गुरुवार को एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि जगदीशपुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांव मघटई तिराहे के पास से बाइक सवार दो लोगों को पकड़ा था। इनमें बसई जगनेर के गांव कांसपुरा निवासी लोकेंद्र और मलपुरा के नगला रेवती निवासी हाकिम सिंह हैं। उनकी तलाशी में पांच तमंचे और कारतूस बरामद हुए।
उन्होंने पूछताछ में बताया कि मघटई में बंद पड़े एक पेट्रोल पंप के पास घर में तमंचे बनाए जाते हैं। इस पर पुलिस ने घर पर छापा मारा। यहां से गांव पनवारी, सिकंदरा निवासी सुभाष को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो और तमंचे मिले। वह तमंचे बनाने का काम करता है। उनके पास से तमंचे बनाने के उपकरण, चोरी की बाइक और कारतूस भी बरामद हुए।