अर्जुन कपूर और मलाइका ने किया एक जैसा पोस्ट

अर्जुन कपूर और मलाइका ने किया एक जैसा पोस्ट
Spread the love

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर पिछले काफी समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि जब से मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर का हाथ थामा है, तब से ही जहां देखो वहां चर्चा बस इसी लवबर्ड्स की है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक जैसी तस्वीरें साझा करते हैं।

हाल ही में मलाइका ने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ‘झुर्रियों का मतलब है कि आप हंसे हैं, भूरे बालों का मतलब है कि आपने परवाह की है और निशान का मतलब है कि आपने जिया है।’

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!