सेब सीजन: हर कारोबारी पर रहेगी नजर

हिमाचल की सब्जी मंडियों में सेब सीजन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। राज्य मार्केटिंग बोर्ड के अधीन मंडियों में सुरक्षा बढ़ाने की कवायद तेज कर दी गई है। सेब सीजन में मंडियों में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की भीड़ पर काबू पाने के लिए बोर्ड ने सरकार और स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था करने का मामला उठाया है। देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा बराबर बना हुआ है और सेब सीजन भी तेजी पकड़ने वाला है। इस बार सेब सीजन में मंडियों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने पड़ रहे हैं। इस कारण से पुलिस और होमगार्ड के अतिरिक्त जवानों की जरूरत महसूस की जा रही है। पिछले साल से ज्यादा पुलिस और होमगार्ड के अधिक जवानों की मांग जा रही है, ताकि कोरोना के संक्रमण के खतरों से बचा जा सके।
वर्तमान में बोर्ड की मंडियों के पास करीब दो दर्जन के करीब होमगार्ड के जवान मंडियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनके अलावा पुलिस कर्मियों की सेवाएं भी ली जाती हैं। सेब सीजन के बोर्ड ने होम गार्ड और पुलिस के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की मामला उठाया है ताकि मंडियों में व्यवस्था सुचारू बनाकर रखी —प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड के प्रबंध निदेशक नरेश ठाकुर ने कहा कि बोर्ड के अधीन चल रही मंडियों में सेब सीजन को देखते हुए लगने वाली भीड़ पर काबू पाने के लिए होमगार्ड और पुलिस के अतिरिक्त जवानों की व्यवस्था की जा रही है। मंडियों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मंडियों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखी जानी है। इसके लिए पहले से ज्यादा जवानों की जरूरत है।