घाटी को दहलाने की साजिश रच रहा पाकिस्तान

सेना ने नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर दो आतंकवादियों को मारकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स ने कहा कि आज सुबह नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर हमारे सैनिकों ने पाकिस्तानी चौकियों की तरफ संदिग्ध गतिविधियों को देखा। आनन-फानन में सैनिकों द्वारा उचित कार्रवाई की गई। इस दौरान दो आतंकी जोकि तारबंदी को काटकर हमारे क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे, उनको मार गिराने में सफलता पाई।