क्रेडिट कार्ड से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार शाम को 11 साल से फरार चल रहे एक अपराधी को पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस की टीम ने तलाब तिल्लो इलाके के पास से बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए बदमाश की पहचान हरितेश सेठी के रूप में की गई है। उसके खिलाफ लोगों के क्रेडिट कार्ड की क्लोनिंग कर उनके साथ ठगी करने के आरोप हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने मंगलवार को इलाके में छापेमारी के दौरान उसे गिरफ्तार किया।पुलिस ने बताया कि साल 2006 में वह अवैध रूप से अर्जित क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग करके स्वाइप मशीनों के माध्यम से धोखाधड़ी के मामले में आरोपी था। पुलिस ने बताया कि अदालत द्वारा वारंट जारी किए जाने के बावजूद वह पिछले कई वर्षों से गिरफ्तारी से बच रहा था।