बीएसएफ ने नाकाम की हथियारों की तस्करी

भारत-पाक सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने शनिवार सुबह सीमा से नाजायज हथियारों का जखीरा बरामद किया। समाचार लिखे जाने तक बीएसएफ अधिकारी और जवानों का सर्च अभियान जारी था।
जानकारी के अनुसार बीएसएफ की 124 बटालियन के जवान शनिवार सुबह रूटीन गश्त पर थे। इसी दौरान उन्होंने बीओपी न्यू गजनीवाला इलाके में कुछ हलचल महसूस की। तलाशी लेने पर जवानों को कंटीले तार के पार तीन एके 47 राइफल, 6 मैग्जीन, 91 कारतूस 2 एम-16 राइफल, 4 मैग्जीन, 57 कारतूस और दो 9 एमएम पिस्तौल, 4 मैग्जीन और 20 कारतूस बरामद हुए।इतनी बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद होने पर अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान शुरू किया जो देर शाम तक जारी रहा। बीएसएफ की तरफ से इस बात का पता लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान के किन तस्करों ने यह हथियार भेजे हैं और भारत में यह किन लोगों को दिए जाने थे।