छह साल की उम्र, सामने हुईं पांच हत्या

तरनतारन के गांव कैरों में ड्रग तस्कर बृजलाल, उसके बेटे दलजीत, बहुओं जसप्रीत-अमनदीप और ड्राइवर गुरसाहिब सिंह की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने बृजलाल के छोटे बेटे गुरजंट समेत छह अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं पड़ोसी को मामले की जानकारी देने वाली बृजलाल की छह साल की पोती परी ने दिल दहला देने वाला खुलासा किया है। बच्ची ने कहा कि हमलावरों के साथ आया छोटा चाचा गुरजंट सिंह बाकियों से कह रहा था कि बच्चों का कोई कसूर नहीं, इनको कुछ नहीं होना चाहिए। गुरजंट सिंह पर पट्टी थाने में एनडीपीएस, असलहा और एक्साइज एक्ट के 5 केस और होशियारपुर में एक केस के अलावा 2007 में भिखीवंड थाने में हत्या का भी एक मामला दर्ज है।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब सवा छह बजे बृजलाल की छह साल की पोती परी रोते हुए पड़ोसी निशान सिंह के घर गई और सारी कहानी बताई। मासूम ने बताया कि रात को चाचा के साथ नकाबपोश आए थे। पहले इन्होंने दादा और फिर चाचा को काट दिया। साथ वाले कमरे में जाकर मम्मी को भी मार दिया। जब उन्होंने शोर मचाया तो उसके चाचा ने बाकी आरोपियों से कहा कि बच्चों को कुछ नहीं होना चाहिए। इनका कोई कसूर नहीं है। अपनी आंखों के सामने पांच लोगों की हत्याएं देखने वाली छह वर्षीय परी की जुबान भले ही डर के मारे लड़खड़ा रही थी लेकिन वह बार-बार इस बात को दोहरा रही थी, उसने चाचा जंटा को पहचान लिया था। परी ने बताया कि वह सारी रात अपनी छोटी बहन सुमित और भाई अमरदीप के साथ शवों के साथ ही लेटी रही।