बटाला में 1400 लीटर शराब पुलिस ने पकड़ी

आबकारी विभाग की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को नई आबादी उमरपुरा स्थित एक निर्माणाधीन घर में 1400 लीटर अल्कोहल समेत महिला और उसके साथी को हिरासत में लिया है। एक्साइज विभाग आरोपियों की निशानदेही पर अन्य जगहों पर छापे मार रही है।
आबकारी इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर नई आबादी उमरपुरा इलाके में एक निर्माणाधीन घर पर दबिश दी गई। घर से प्लास्टिक के 40 कैन से 1400 लीटर अल्कोहल मिली। घर मालकिन और उसके साथी को पकड़ा गया। महिला का पति और देवर दोनों अल्कोहल से नकली शराब तैयार कर बेचते हैं।