सुखनाग नाले से मिला आतंकी का शव

मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के कावूसा इलाके में पिछले पांच दिनों से जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान नाले से एक आतंकी का शव बरामद हुआ। सात सितंबर को मुठभेड़ में घायल होने के बाद इसने नाले में छलांग मार दी थी।
इसके बाद से मैरीन कमांडो लगातार तलाशी अभियान चला रहे थे। पुलिस के अनुसार मारा गया आतंकी लश्कर ए ताइबा का था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 7 सितंबर को कावूसा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान हुई मुठभेड़ में घायल होने के बाद एक आतंकी ने भाग निकलने के लिए सुखनाग नाले में छलांग लगा दी थी। आतंकी के मौके से भाग निकलने पर बडगाम पुलिस, सेना की 2आरआर और सीआरपीएफ की 44 बटालियन द्वारा बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। ऑपरेशन में मरीन कमांडोज और रिवर पुलिस द्वारा सुखनाग नाले में आतंकी की तलाश जारी रखी गई। पांचवें दिन शुक्रवार को आतंकी का शव नाले बरामद करने में सफलता मिली। एक दिन पहले नाले से आतंकी का बैग बरामद हुआ था