जामिया मस्जिद में अता की गई जुमे की नमाज

कोरोना महामारी के कारण पांच महीने के बाद ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज अता की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ महिलाएं भी वहां पहुंची थीं। कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए मध्य मार्च में मस्जिद को बंद कर दिया गया था। प्रदेश सरकार ने 16 अगस्त 2020 को जम्मू कश्मीर के धार्मिक स्थलों को फिर से लोगों के लिए खोलने का आदेश जारी किया था। साथ ही इसके लिए कोविड प्रावधानों के तहत विशेष एसओपी भी जारी की है।