क्वारंटीन केंद्र से भाग गए पांच सौ लोग

जम्मू संभाग में सांबा जिले के ठंडी खुई में प्रशासन की ओर से स्थापित किए गए क्वारंटीन सेंटर से एक-एक कर लगभग 500 लोग वहां भोजन, सफाई और अन्य सुविधाओं के न मिलने से भाग निकले हैं। इनमें महिलाओं के साथ बच्चे भी शामिल हैं। लोगों ने व्यवस्थाओं पर सवाल उठाया है। आरोप है कि कई-कई दिन तक यहां रहने के बावजूद उनके सैंपल नहीं लिए गए। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के क्वारंटीन सेंटर से भागने पर आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है। इससे पहले गुरुवार रात केंद्र में भोजन न मिलने पर तोड़फोड़ भी हुई थी।