सेना में भर्ती होने का स्वर्णिम अवसर

सेना में होने वाली भर्ती को लेकर उत्तरी कमान की तरफ से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं को संदेश दिया गया है। डिप्टी डायरेक्टर जनरल रिक्रूटिंग ब्रिगेडियर जवाहर ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुए हालातों में सुधार होते ही सेना भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी।
ब्रिगेडियर जवाहर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सेना का भर्ती कार्यालय श्रीनगर और जम्मू में स्थित है। जहां जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवा आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष सांबा, रियासी और श्रीनगर व कारगिल पट्टन में 2500 युवा सेना में शामिल किए गए।