नहीं समझ आया यूपी में लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इसकी रोकथाम के लिए सरकार ने हर सप्ताह दो दिन का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।
सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश सरकार के इस फैसले पर सवाल खड़ा करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने बढ़ते संक्रमण की ओर इशारा करते हुए लिखा कि लॉकडाउन के वीकेंड ‘बेबी पैक’ का लॉजिक अब तक किसी को समझ नहीं आया।
प्रियंका ने लिखा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी असफलता छुपाने के लिए खिलवाड़ जारी है। इसके साथ ही उन्होंने बीते तीन दिनों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े भी साझा किए। ट्वीट में लिखा कि 10 जुलाई को प्रदेश में 1347 संक्रमित मिले। 11 जुलाई को यह संख्या 1403 और 12 को 1388 रही। इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए शायराना अंदाज में लिखा कि, ‘मर्ज बढ़ता गया, ज्यों ज्यों दवा की’।