अजय कुमार लल्लू की अंतरिम जमानत

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर और पूर्व एमएलसी विवेक बंसल गुरुवार को अदालत में समर्पण करेंगे। उनके खिलाफ थाना फतेहपुर सीकरी में दो महीने पहले महामारी एक्ट और लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ था। अदालत ने तीनों नेताओं की 16 जुलाई तक अंतरिम जमानत मंजूर की थी।
विगत 19 मई को राजस्थान से प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर और पूर्व एमएलसी विवेक बंसल समेत अन्य कांग्रेसी नेता फतेहपुर सीकरी स्थित भरतपुर सीमा पर पहुंचे थे। कांग्रेस नेताओं की पुलिस अधिकारियों से बसों के प्रवेश को लेकर तकरार हो गई थी।