एम्स में दो लोगों पर हुआ वैक्सीन परीक्षण

एम्स में दो लोगों पर हुआ वैक्सीन परीक्षण
Spread the love

नई दिल्ली। एम्स में सोमवार को दो लोगों पर कोरोना वैक्सीन का परीक्षण किया गया। खुराक देने के बाद दोनों को दो से तीन घंटे की निगरानी में रखा गया। कोई दुष्प्रभाव नहीं दिखाई दिए जाने पर उन्हें घर भेज दिया गया। आने वाले समय में चिकित्सक इन सबकी मॉनीटरिंग करते रहेंगे। दूसरी तरफ मंगलवार को भी अन्य लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी।

एम्स में कोविड वैक्सीन प्रोजेक्ट के प्रमुख शोधकर्ता और कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. संजय राय ने बताया कि सोमवार को दोपहर एक बजे के करीब दो लोगों को वैक्सीन दी गई। दो घंटे तक कोई दुष्प्रभाव नहीं दिखाई देने पर उन्हें घर भेज दिया गया और अगले सात दिन उन पर निगरानी रखी जाएगी।

उन्होंने कहा सोमवार को अधिक ध्यान लोगों की स्क्रीनिंग पर दिया गया, जिससे आने वाले समय में परीक्षण के लिए लोगों की संख्या बढ़ाई जा सके। डॉ. संजय ने कहा कि अब तक 50 से अधिक लोगों की जांच हो गई है और 15 लोगों को फिटनेश प्रमाण पत्र दिया गया है। मंगलवार को कोशिश रहेगी कि पांच से लोगों की वैक्सीन का डोज दी जाए। उन्होंने कहा कि अभी तक कुल 8 लोगों पर परीक्षण किया जा चुका है। सभी फिलहाल बिल्कुल स्वस्थ हैं।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!