आदर जैन बने लॉकडाउन के बाद शूटिंग शुरू करने वाले पहले हीरो

निर्माता फहरान अख्तर ने अपने साथी रितेश सिधवानी के साथ मिलकर अपनी प्रोडक्शन कंपनी की नई फिल्म हेलो चार्ली की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म के हीरो हैं आदर जैन और आदर की फ़िल्म इस महामारी के दौरान शूटिंग शुरू करने वाली पहली फ़िल्म है। आदर कहते हैं, “मौजूदा हालात को देखते हुए, शूटिंग शुरू करने की बात को लेकर मेरे मन में भी पहले थोड़ी चिंता थी लेकिन मैं इसका पूरा क्रेडिट अपने प्रोड्यूसर्स रितेश और फरहान को देता हूं, क्योंकि उन्होंने हम सभी की सेफ्टी के लिए पूरी व्यवस्था की है। अपने पसंदीदा काम की दोबारा शुरुआत करते हुए मुझे काफी अच्छा लगा।”
शूटिंग के दौरान फ़िल्म के कलाकारों को एक-दूसरे के करीब आना ही पड़ता है, इसलिए आदर मानते हैं कि इस इंडस्ट्री से जुड़े हर व्यक्ति को पर्सनल प्रोटेक्शन को सबसे ज्यादा अहमियत देनी होगी, ताकि सेट पर मौजूद सभी मेंबर की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। वह सेफ्टी से जुड़े उन सभी उपायों के बारे में भी बताते हैं जिनका वह पालन कर रहे हैं। वह कहते हैं, “जहां तक सेफ्टी से जुड़े उपायों की बात है, तो बेहद जरूरी नहीं होने पर मैं घर से बाहर नहीं निकलता हूं। लॉकडाउन के बाद से ही मैंने अपनी आउटडोर रूटीन को पूरी तरह बदल दिया है, और इससे मुझे अपनी स्किल्स को लगातार बेहतर बनाने में काफी मदद मिली है। मुझे लगता है कि, मैंने सामान्य दिनों की तरह इस दौरान भी अपने समय का अच्छी तरह इस्तेमाल किया है।”
आदर ने इस बात का भी खुलासा किया कि हैलो चार्ली एक मजेदार फिल्म है, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। वह कहते हैं कि, “यह बेहद खास और प्यारी फ़िल्म है। मैं उस वक्त का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं जब लोग इसे देखेंगे। इस फिल्म को बनाने में हमें काफी मज़ा आया और मुझे यकीन है कि इस फिल्म को देखकर लोगों को भी उतना ही मजा आएगा।”