रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज होते ही अंकिता लोखंडे ने दिया रिएक्शन

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। अभिनेता की मौत के एक महीने बाद उनके पिता ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। अपनी एफआईआर में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बीच अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अंकिता लोखंडे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का पूर्व गर्लफ्रेंड थीं। हालांकि उनकी मौत के बाद अंकिता लोखंडे ने खुलकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह कहीं न कहीं सुशांत सिंह राजपूत और उनके परिवार को न्याय दिलाने की अनौपचारिक तौर पर अपील करती रहती हैं। अंकिता लोखंडे ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ हुई एफआईआर पर अभी अपनी प्रतिक्रिया दी है। अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली अभिनेत्री हैं। उन्होंने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ हुई एफआईआर के बाद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर लिखा है ‘सच जीतेगा।’ हालांकि अंकिता लोखंडे ने अपने पोस्ट में कहीं भी सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र नहीं किया है, लेकिन अभिनेता और अभिनेत्री के फैंस उनके इस पोस्ट को सुशांत सिंह राजपूत से जोड़कर देखकर रहे हैं।
साथ ही अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के फैंस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत के साथ छोटे पर्दे के टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में नजर आई थीं। यह सीरियल साल 2009 में आया था। पवित्र रिश्ता में अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में थे। इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया गया था। वित्र रिश्ता सीरियल के दौरान ही अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के बीच नजदीकियां देखने को थीं। इसके बाद इन दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। हालांकि अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका और दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था। याद दिला दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।