दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए 1250 केस

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1250 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1082 लोग ठीक हुए हैं तो 13 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि इस वक्त दिल्ली में 11,426 एक्टिव केस हैं। जैन ने कहा कि सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि मृत्यु दर को नीचे लाए।जब सत्येंद्र जैन से दिल्ली में होटल खुलने के बारे में पूछा गया तो वह बोले कि दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के हिसाब से ही होटल खुलेंगे। वहीं साप्ताहिक बाजार ट्रायल बेसिस पर खुल रहे हैं, जहां सामाजिक दूरी का ख्याल रखा जाएगा।