दिल्ली में आतंकी गिरफ्तार: यूपी में अलर्ट

देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश को नाकाम कर दिया गया है। दिल्ली में आईएसआईएस के आतंकी को आईईडी के साथ गिरफ्तार किया गया है। जबकि उसके दो साथी फरार हो गए हैं। उनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगीं हैं। इसे ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में पकड़े गए आतंकी का नाम अबू युसूफ बताया जा रहा है, जिसका संबंध बलरामपुर से होने की बात भी सामने आ रही है। आतंकी की सूचना पर बलरामपुर से सटे नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी की टीम खोजी कुत्तों के साथ वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही है।वहीं, इसको लेकर बलरामपुर के उतरौला कोतवाली के बढ़या भैंसाही गांव में कई थानों की पुलिस पहुंची है। गांव को सील कर दिया गया है। किसी को भी बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई है। गांव छावनी में तब्दील हो गया है। दिल्ली पुलिस और एटीएस की टीम बढ़या भैंसाही गांव में मुस्तकीम के घर पहुंची। मुस्तकीम कल मामा को देखने के लिए लखनऊ गया था। परिजनों का कहना है कि लखनऊ पहुंचने पर उसने घर फोन करके बताया कि मैं लखनऊ मामा को देखने आया हूं।