कोरोना में गोरखनाथ बाबा से दूर हुए ‘भक्त’

कोरोना महामारी को लेकर देश में पहली बार 22 मार्च को एक दिन का जनता कर्फ्यू लगाया गया था। इसके बाद 24 तारीख को पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन लागू हो गया था। वहीं अब अनलॉक चल रहा है। हालांकि गोरखपुर सहित पूरे यूपी में हर शनिवार और रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन लग रहा है। आज हम आपको गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां लॉकडाउन के पहले हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती थी। वहीं लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा और अब अनलॉक होने के बाद भी लोग न के बराबर जा रहे हैं।