कोरोना से बचाव के लिए जिम्मेदारी भूले लोग

देश की राजधानी में जहां एक बार फिर कोरोना के बढ़ते केस सामने आ रहे हैं। सड़क, बाजार और कॉलोनियों की हालत देख विशेषज्ञों की चिंता बढ़ गई है। इनका मानना है कि कोरोना से बचने के लिए लोग खुद की जिम्मेदारियों को भूल चुके हैं। कोई मास्क लगाने में एतराज करता है तो कोई सोशल डिस्टैसिंग को समझने की कोशिश तक नहीं करता। हालात ऐसे हैं कि हर कोई सरकार से उम्मीदें कर रहा है, लेकिन अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान नहीं दे रहा है।
डॉ. राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के वरिष्ठ डॉ. राजीव सूद का कहना है कि दिल्ली में मरीज बढ़ रहे हैं तो जांच भी दोगुना रफ्तार से बढ़ रही है लेकिन सरकार के यह प्रयास तब तक सफल नहीं होंगे जब तक आम व्यक्ति इसमें अपना सहयोग नहीं देगा। लोगों का धीरे धीरे कोरोना के प्रति डर खत्म हो रहा है। बाजार या घर के बाहर लोग पहले की तरह भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में घुसते ही जा रहे हैं। किसी के चेहरे पर मास्क है तो किसी की नाक के नीचे। कई लोग ऐसे हैं जो हाथ में मास्क लेकर पूरे बाजार में घूम आते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करते हुए इनकी पहचान हर महीने उजागर भी होनी चाहिए। ताकि लोग अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से समझ सकें।