प्रेम विवाह करने वाले युवक-युवती को मारी गोली

प्रेम विवाह करने वाले युवक-युवती को मारी गोली
Spread the love

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में प्रेम विवाह करने पर नवदंपती पर हमला करने का मामला सामने आया है। युवक और युवती को गोली मारी गई है। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

रामपुर के थाना टांडा के सैदनगर निवासी युवक ने उत्तराखंड के काशीपुर की एक लड़की से प्रेम विवाह किया था। आरोप है कि प्रेम विवाह से नाराज़ लड़की के पिता ने शुक्रवार की रात सैदनगर आकर अपनी बेटी और दामाद को गोली मार दी। गोली लगने से दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया, जहां से इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। आपको बता दें कि थाना टांडा के क्षेत्र सैदनगर निवासी पीएसी बरेली में तैनात युवक ने काशीपुर निवासी युवती से एक सप्ताह पहले ही प्रेम विवाह किया था।आरोप है कि युवती के परिजन प्रेम विवाह से नाराज थे। युवती के पिता परिवार के अन्य लोगों के साथ रात में सैदनगर पहुंचे। यहां नवदंपती को गोली मार दी। सूचना पर एडिशनल एसपी, सीओ टांडा और कोतवाल भी पहुंच गए, उन्होंने नवदंपती के बयान दर्ज किए।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!