छह संक्रमितों की मौत, प्रदेशभर में 354 पॉजिटिव

छह संक्रमितों की मौत, प्रदेशभर में 354 पॉजिटिव
Spread the love

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को 354 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। सिरमौर में 58, मंडी में 91, शिमला 17,  ऊना 38, कुल्लू 6, चंबा 10, बिलासपुर पांच, हमीरपुर दो, किन्नौर एक, सोलन 75 और कांगड़ा 51 में मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 8784 के पार पहुंच गया है। 2874 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। 5824 मरीज ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार को 158 और मरीज ठीक हुए। मंडी जिले में शुक्रवार को पांच चिकित्सकों समेत 45 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। वहीं प्रदेश में छह और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है।  इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में 69 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई। शिमला जिले में संजौली, सेना अस्पताल, चिढ़गांव, सोलन, समरहिल, खलीनी, चौपाल, टुटू, ननखड़ी और कुमारसैन से 17 नए कोरोना मामले आए हैं। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) के आईसीयू में ड्यूटी देने वाला एक चतुर्थ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला है। रझाना में रहने वाला एक हेल्थकेयर वर्कर भी पॉजिटिव आया है। आईजीएमसी में डॉक्टरों के बाद अब कर्मचारियों के पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!