कंगना के समर्थन में भाजपा: हस्ताक्षर अभियान

हिमाचल भाजपा ने कंगना रणौत के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। शुक्रवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने अभियान का रिज मैदान से शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शिवसेना सरकार ने हिमाचल की बेटी कंगना का घर महाराष्ट्र में तोड़ा है, वह पूरी तरह से गलत है और सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है। पूरा हिमाचल ही नहीं बल्कि पूरा देश कंगना के साथ खड़ा है । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सत्ता का दुरुपयोग कर शिवसेना के नेताओं ने कंगना का घर तोड़ा उन्हें अपनी गलती मान घर को ठीक भी करना चाहिए और उचित मुआवजा भी देना चाहिए।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा कंगना रनौत पर की गई कार्रवाई से प्रदेश वासियों में रोष है। ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के प्रभारी हरीश वर्मा ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार कंगना रनौत के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। एआईएटीएफ ने इस कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की है। हरीश वर्मा ने कहा है कि कंगना रनौत हिमाचल की बेटी है और देशभर में उन्होंने हिमाचल का नाम रोशन किया है। उन्होंने शिवसेना नेता संजय राउत को हिमाचल आने की चुनौती दी है। कहा कि हिमाचल के लोगों के शांतिप्रिय स्वभाव को राउत कमजोरी समझने की भूल न करें। कहा कि आज हिमाचल प्रदेश का हर एक वासी कंगना रनौत के साथ खड़ा है।वहीं, रामपुर में अभिनेत्री कंगना रणौत के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद(विहिप) ने एसडीएम सुरेंद्र मोहन के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भेजकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग के साथ कंगना को न्याय की गुहार लगाई। विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष सुरेश मेहता और विहिप नगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उद्धव ठाकरे सरकार की कड़ी आलोचना की।