दिल्ली-एनसीआर के कौन से रास्ते हैं बंद?

दिल्ली-एनसीआर के कौन से रास्ते हैं बंद?
Spread the love

दिल्ली एनसीआर में बीते पांच दिनों से कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित है। जिन बॉर्डरों पर लोग दिन भर में कई बार आना-जाना करते थे उन्हें बमुश्किल पार कर पा रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी आने-जाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए भी बेहद जरूरी है। यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए दिल्ली में कई जगह रूट डायवर्जन किए गए हैं।

यातायात पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार टिकरी बॉर्डर पर फिलहाल आवाजाही पूरी तरह से बंद है। जिन लोगों को दिल्ली से हरियाणा जाना है वे झरोड़ा, धांसा, दौराला झाटीकेरा, बडुसारी, कापाशेरा, राजोकरी एनएच 8, बिजवासन/बजघेरा, पालम विहार और दुंडाहेरा बॉर्डर के रास्ते से जा सकते हैं।

वहीं, दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर पर अभी कोई डायवर्जन नहीं किया गया है। वाहनों को महाराजपुर बॉर्डर से दिल्ली भेजा जा रहा है। एनएच 9 से यूपी गेट फ्लाईओवर के ऊपर से वाहनों को दिल्ली भेजा जा रहा है। फ्लाईओवर के नीचे किसी भी वाहन को नहीं आने दिया जा रहा।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!