अलीगढ़ का वकील कर रहा था मादक पदार्थों की तस्करी

अलीगढ़ का वकील कर रहा था मादक पदार्थों की तस्करी
Spread the love

अलीगढ़, यूपी का वकील साथियों के साथ मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने वकील दिनेश कुमार उर्फ दीना को उसके बुलंदशहर के साथी सचिन के साथ गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 84 किलो मारियुवाना बरामद की गई है। आरोपियों के तीन साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। गिरोह आंध्रप्रदेश व उड़ीसा से मारियुवाना मांगाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करते थे।

अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शिवेश सिंह के अनुसार शाखा की टीम ने उड़ीसा के जंगलों से नशे की खेप मांगाकर दिल्ली-एनसीआर, यूपी व हरियाणा में सप्लाई करने वाले गिरोह के सदस्य धर्मेंद्र को 315 किलो मारियुवाना के साथ 19 नवंबर को गिरफ्तार किया था। वह अपने ट्रक में छिपाकर उड़ीसा से ड्रग्स लेकर आया था। इससे पूछताछ के बाद इसके दो साथी नवीन मिश्रा व राहुल बहेरा को 41 किलो मारियुवाना के साथ गिरफ्तार किया था। इंस्पेक्टर सुनील तेओतिया को दो दिसंबर को सूचना मिली थी कि गिरोह के दो सदस्य गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास मारियुवाना के साथ आएंगे। एसीपी पंकज सिंह की देखरेख में एसआई मुकेश त्यागी की टीम ने यहां घेराबंदी कर अलीगढ़ यूपी निवासी दिनेश कुमार(47) और बुलंदशहर निवासी सचिन(25) को गिरफ्तार कर लिया। इनकी स्कोर्पियो कार से चार बैगों में रखी 84 किलो मारियुवाना बरामद की गई।

गांव यूसाराह रसूलपुर अलीगढ़, यूपी निवासी दिनेश कुमार ने स्नातक करने के बाद आगरा यूनिवर्सिटी से एलएलबी की। इसने अलीगढ़ कोर्ट में प्रेक्टिस भी की। वर्ष 2019 में ये हथियारों की तस्करी में गिरफ्तार हुआ था। इस केस के कारण इस पर कर्ज हो गया और मादक पदार्थों की तस्करी करने लगा। गांव माछड बुलंदशहर निवासी सचिन की मारियुवाना पीने की आदत के कारण दिनेश के संपर्क में आया था।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!