दिल्ली-एनसीआर के ये रास्ते हैं बंद, परेशानी से बचने को पढ़ें ये खबर

दिल्ली की तमाम सीमाओं पर चल रहा किसानों का आंदोलन अपने नौवें दिन में प्रवेश कर चुका है। किसानों को दिल्ली के बाहर रोकने के लिए पुलिस ने राजधानी समेत एनसीआर की कई सीमाओं और रास्तों को बंद कर रखा है। ऐसे में आने-जाने वालों को इन रास्तों में परेशानी न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस लगातार ट्रैफिक अलर्ट जारी करती रहती है। हमारी इस खबर में पढ़ें आज दिन भर कौन से रास्ते खुले रहेंगे और कौन से बंद रहेंगे…
एनएच-24 एक तरफ से बंद
एनएच-24 के गाजीपुर बॉर्डर पर गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाला रास्ता किसान आंंदोलन के चलते बंद किया गया है। लोगों को इस रास्ते की जगह अप्सरा/भोपरा/डीएनडी के इस्तेमाल की सलाह दी गई है।
दिल्ली-हरियाणा के ये बॉर्डर रहेंगे बंद
दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि आज दिल्ली हरियाणा के टिकरी और झरोडा बॉर्डर पूरी तरह बंद रहेंगे। वहीं बदुसराय बॉर्डर पर हल्के वाहन जैसे कार और दो पहिया वाहन ही चल सकेंगे। वहीं झटीकरा बॉर्डर से सिर्फ दो पहिया वाहन चलेंगे।
हरियाणा के ये बॉर्डर पूरी तरह खुले रहेंगे
धांसा, दौराला, कापसहेड़ा, रजोकरी एनएच-8, बिजवासन/बजघेड़ा, पालम विहार और डुंडहेड़ा बॉर्डर आज पूरी तरह खुले रहेंगे।
सिंघु, लामपुर और एनएच-44 समेत ये बॉर्डर पूरी तरह रहेंगे बंद
सिंघु, लामपुर, औचंदी, साफियाबाद, पिआऊ मनियारी और सबोली बॉर्डर बंद रहेंगे। वहीं एनएच-44 दोनों तरफ से बंद रहेगा। इसके जगह पर वैकल्पिक मार्ग एनएच-8/भोपरा/अप्सरा बॉर्डर/पेरिफेरल एक्सप्रेसवे लेने की सलाह दी गई है।
ये रास्ते हैं डायवर्ट
मुकरबा और जीटी करनाल रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। वहीं आउटर रिंग रोड, जीटी करनाल रोड और एनएच 44 से न जाने की सलाह है।