एजाज खान का खुलासा, झूठे दहेज केस में फंसवाना चाहते थे विकास गुप्ता

एजाज खान का खुलासा, झूठे दहेज केस में फंसवाना चाहते थे विकास गुप्ता
Spread the love

पूर्व गर्लफ्रेंड भी थी शामिल
बिग बॉस 14 में अब कुल चार कंटेस्टेंट्स बाकि हैं। यह चार कंटेस्टेंट्स एजाज खान, अभिनव शुक्ला, जैस्मीन भसीम और रुबीना दिलैक हैं। वहीं बिग बॉस के घर में कुछ पूर्व कंटेस्टेंट्स चैलेंजर बनकर आए हैं। उनमें से एक विकास गुप्ता भी हैं। बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट्स अब तक कई खुलासे कर चुके हैं। अब एजाज खान ने अपनी जिदंगी और विकास गुप्ता के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है।

एजाज खान बिग बॉस 14 से चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। सोमवार को प्रसारित हुए शो में उन्होंने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। एजाज खान ने बिग बॉस 14 में खुलासा किया है कि एक महिला (एक्स गर्लफ्रेंड) उनके खिलाफ दहेज लेने का फर्जी केस दर्ज करवाने की धमकी दे रही थीं। इतना ही नहीं एजाज खान ने यह भी बताया कि वह महिला विकास गुप्ता के सिखाए में आकर ऐसा कर रही थी।  सोमवार को प्रसारित हुए शो में एजाज खान यह खुलासा अभिनव शुक्ला से बात करते हुए कहते हैं। उन्होंने बताया कि जब उनके साथ यह घटना हुआ तो उस समय वह घर्मकोट में थे और एजाज को जैसे ही पता चला कि महिला ने उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है तो वह अकेले में रोने लगे थे। एजाज ने कहा, ‘मैं रोते हुए भगवान से पूछ रहा था कि मेरे साथ ही क्यों ? मैं एक अच्छा इंसान हूं।’

एजाज खान ने आगे कहा, ‘मेरे बहुत से दोस्तों ने मुझे समझाया कि मैं उस महिला पर उल्टा केस कर दूं, लेकिन मैंने नहीं किया क्योंकि वह भी किसी की बेटी है।’ एजाज खान ने इसके बाद यह भी बताया कि कुछ समय बात उस महिला ने उनको बताया कि वह किसी के सिखाए में आ गई थीं। इसके बाद एजाज अभिनव को उंगलियों से‘V’का संकेत देकर समझाने की कोशिश करते हैं कि महिला ने किसना नाम लिया था।  यह सुनकर अभिनव शुक्ला हैरान हो जाते हैं। इसके बाद एजाज खान कहते हैं कि वह विकास गुप्ता की बात कर रहे हैं। वहीं एजाज खान विकास गुप्ता के लिए कहते हैं कि आ जाओ दिखाता हूं इनको। आपको बता दें कि बिग बॉस 14 इन दिनों अपने आखिरी दौर से गुजर रहे हैं। शो में चैलेंजर के तौर पर विकास गुप्ता, राखी सावंत, अर्शी खान, मनु पंजाबी और कश्मीरा शाह आए हुए हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!