पर्ची पर लिखा नंबर मिलाते ही बहक जाते थे फौजी

मेरठ में हनी ट्रैप में फौजियों को फंसाने वाली युवती समेत दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया। अब पुलिस के साथ आईबी और एटीएस भी युवती से इस बात की जानकारी करने में जुटी है कि कहीं जाल में फंसाए गए फौजियों से युवती ने सुरक्षा संबंधी जानकारियां तो नहीं ली हैं।
अभी तक की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी युवती सेना के जवानों को फंसाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाती थी
पुलिस पूछताछ में युवती ने कई रहस्य खोले, लेकिन अभी कई फौजियों के राज उसके पास से बरामद पांच मोबाइल फोन में छुपे हैं। पूछताछ में सामने आया कि शिकायत करने वाले फौजी टिकटॉक के जरिए युवती के जाल में फंसे थे।वहीं युवती ने बताया कि वह खुद सार्वजनिक स्थानों, शॉपिंग माल्स व बाजारों में खरीदारी करने आए फौजियों को भरी भीड़ में एक पर्ची पर नंबर लिखकर फेंक देती थी। बस यहीं से उसका काला खेल शुरू होता था।