यूपी में वरिष्ठ अधिकारी करेंगे गौआश्रय स्थलों की निगरानी

योगी सरकार ने प्रदेश में धान, गन्ना क्रय केंद्रों व गोआश्रय स्थलों की निगरानी के लिए वरिष्ठ अफसरों की तैनाती की है। ये अफसर सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट देंगे।
ये अफसर धान क्रय केंद्र, गन्ना खरीद केंद्रों और गोआश्रय स्थलों की दिक्कतें दूर करेंगे। किसी भी तरह की गड़बड़ी सामने आने पर अफसरों की जवाबदेही तय की जाएगी।
इसे किसानों के हित में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। बता दें कि गन्ना व धान खरीद केंद्रों में किसानों के साथ अभद्रता के मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री बेहद गंभीर हो गए हैं। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि किसानों के साथ किसी भी तरह का अन्याय न हो।
मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण करें और किसानों की दिक्कतें दूर करें।