पंचतत्व में विलीन हुए भजन सम्राट नरेंद्र चंचल

माता रानी के जागरण से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देने वाले भजन सम्राट नरेंद्र चंचल आज हमेशा हमेशा के लिए पंचतत्व में विलीन हो गए। बता दें कि 22 जनवरी को उनका दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था। वह 80 साल के थे। आज उनका अंतिम संस्कार दक्षिण दिल्ली के लोधी कॉलोनी स्थित शवदाह गृह में किया गया। नरेंद्र चंचल पिछले तीन महीने से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था।अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 पर उन्होंने अंतिम सांस ली।