इमरान खान की जिंदगी में आ गई ये महिला

इमरान खान की जिंदगी में आ गई ये महिला
Spread the love

बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान (Imran Khan) और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक (Avantika Malik) दोनों अलग हो गए हैं। इस बात की घोषणा इन दोनों ने कुछ महीने पहले ही की थी। हालांकि कभी भी इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि इन दोनों ने ये फैसला क्यों लिया। लेकिन अब खबर है कि इन दोनों के बीच अलगाव की वजह अभिनेता की जिंदगी में किसी नए शख्स की एंट्री है।

शुरुआत में कहा जा रहा था कि इन दोनों के अलग होने की वजह इमरान खान का फ्लॉप करियर है। लेकिन अब ये सभी बातें झूठी बताई जा रही हैं। खबरों के मुताबिक इमरान खान और अवंतिका मलिक के अलग होने की वजह अभिनेता की जिंदगी में आई एक महिला है। इस महिला का नाम लेखा वाशिंगटन (Lekha Washington) बताया जा रहा है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!