ग्रामीण डीजे संगठन कुशलगढ़ ने दिया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन

ग्रामीण डीजे संगठन कुशलगढ़ ने दिया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन
Spread the love

कुशलगढ़ अरुण जोश
आज दिनांक 19 मार्च 2021 को ग्रामीण डीजे संगठन कुशलगढ़ के बैनर तले उपखंड अधिकारी महोदय बद्रीलाल सुथार एवं कुशलगढ़ तहसीलदार साहब नितिन मेरावत को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में बताया
(1)यह कि सज्जनगढ़ पंचायत समिति द्वारा ग्रामीण समारोह में डीजे बंद करने के आदेश को संशोधित कर विशेष समय सीमा निर्धारित करने की जरूरत है
विधानसभा अध्यक्ष मुकेश डामोर ने कहा कि सज्जनगढ़ पंचायत समिति द्वारा दिनांक 19 तारीख को सरपंच संघ की बैठक की अध्यक्षता में प्रधान श्री रामचंद्र जी डिंडोर द्वारा पारित प्रस्ताव में डीजे को ग्रामीणों के विवाह समारोह और अन्य समारोह में पंचायत के सरपंच पर 51 हजार रुपए का जुर्माना वसूलने का प्रस्ताव पारित किया है जिसका हम विरोध करते हैं
(2 )यह की प्रधान श्री रामचंद्र जी डिंडोर द्वारा आम सभा की बैठक में पारित किए गए इस आदेश को तानाशाही रूप से लागू करना बताया है तथा उक्त आदेश में हम ग्रामीण डीजे संगठन कुशलगढ़ के ऊपर विधि विरुद्ध हुआ है
(3) यह की लोकतांत्रिक पद्धति में रहते हुए भी सरपंच सभा द्वारा जनता की राय को जाने बिना युवाओं की राय जाने बिना एकतरफा आदेश पारित किया तथा उक्त आदेश में सरपंच संघ द्वारा ग्रामीण समारोह में डीजे को बंद करने बाबत बताए गए कारणों में कोई भी कारण उचित नहीं है तथा अपने आदेश अनुसार सरपंच सभा द्वारा हमारे ऊपर थोपा जा रहा है जो सरासर गलत है
(4 )यह की डीजे बजाने पर भारत सरकार द्वारा किसी भी विधि में किसी प्रकार का कोई दंड नहीं है तथा हमारे द्वारा बजाए जा रहे डीजे सरकार द्वारा बनाए गए मापदंडों के अनुसार तथा उनकी पालना में ही बजाए जा रहे हैं
(5)यह कि हम सभी डीजे मालिकों के द्वारा बहुत भारी राशि लगा कर उक्त मशीनों तथा डीजे के सामानों वाहनों को खरीदा गया है जिनके एकदम से बंद हो जाने से हम लोगों की आय पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा तथा हमें बहुत भारी नुकसान उठाना पड़ेगा जिसके लिए सरपंच संघ द्वारा किसी भी प्रकार की सहायता हम बेरोजगार लोगों को नहीं की जा रही है
(6 )यह कि हम सभी डीजे मालिक बेरोजगार हो अपनी कुशलता से अपने स्वयं का व्यवसाय कर अपनी आजीविका चला रहे हैं तथा सरपंच संघ द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव से हम लोगों की आजीविका पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा
(7) यह कि सरपंच संघ सभा कर ऐसे किसी भी नियम को बनाने की विधि में नहीं है इस रूप से गलत है तथा सरपंच द्वारा पारित प्रस्ताव हमारे मौलिक अधिकारों के विरुद्ध है
(8)यह की राजनीतिक गतिविधियों में एवं धार्मिक कार्यों में विजय जुलूस में डीजे को खुली छूट दी गई है लेकिन सामाजिक कार्यक्रमों में रोक लगाना गलत है
(9 )यह कि हम ग्रामीण कुशलगढ़ डीजे संगठन का आप श्रीमान से निवेदन करते हैं कि श्रीमान सरपंच संघ सज्जनगढ़ को एवं माननीय प्रधान जी को निर्देशित कर उनके द्वारा पारित किए गए इस संविधानिक आदेश को संशोधित कर एवं ग्रामीण डीजे संगठन कुशलगढ़ के हितों को ध्यान में रख विवाह और अन्य समारोह में डीजे बजाने हेतु एक विशेष समय सीमा निर्धारित करने का करें यह मांगे रखी गई
इस मौके पर डीजे संगठन के विधानसभा अध्यक्ष मुकेश डामोर डीजे संगठन के विधानसभा उपाध्यक्ष उदय और कपिल डिंडोर पालू कमलेश खडिया बहादुर कटारा महेश राहुल सुरेश मुकेश नारायण संदीप शरद कमलेश लोकेश राजेश मईडा लोकेश दामा एवं कई डीजे मालिक उपस्थित थे

 

कुशलगढ़ अरुण जोशी

 

IMG-20210319-WA0031_1616160142940.jpg

Admin

Arunkumar Joshi

9909969099
Right Click Disabled!