कोविड नियमों का करिए पालन क्योंकि कोरोना से बचना है और अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लाना है

दिल्ली में आज से अनलॉक का दूसरा चरण शुरू हुआ है जिसमें बाजार-मॉल, मेट्रो और दफ्तरों को शुरू करने की इजाजत दी गई है। ऐसे में आज से दिल्ली में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ सड़कों पर होगी। इसी को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना के नियमों का पालन करें ताकि संक्रमण फिर से न बढ़े। केजरीवाल ने ट्वीट किया, आज से दिल्ली में कई गतिविधियां फिर से शुरू हो रही हैं। पर कोरोना से बचाव के सभी एहतियात पूरी तरह से बरतें – मास्क पहनें, सोशल डिस्टेन्सिंग रखें और हाथ धोते रहें, बिल्कुल ढिलाई नहीं करनी। कोरोना संक्रमण से बचकर भी रहना है और अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर भी लाना है।