चोरी करने गए युवक को दी तालिबानी सजा

यूपी के चित्रकूट जिले में अमानवीयता की सारी हदें पार कर सजा देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चोरी करने गए युवक को मोहल्ले वालों ने पकड़ कर बंधक बनाया और जमकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
यही नहीं सिर के बालों को साफ कर गंजा कर दिया है, इसके बाद उसके शरीर पर काले रंग से चोर लिख दिया। जिसका वीडियो बना किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के भैरव पागा मोहल्ला निवासी युवक चोरी करने के लिए शहर के अमानपुर मोहल्ले गया हुआ था, जहां चोरी करते वक्त कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया।
जिसके बाद उसे तालिबान सजा दी गई। इलाके के लोग युवक को कई घंटों तक बंधक बना उसकी जमकर पिटाई करते रहे और बाद में उसको गंजा कर दिया। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। यह वीडियो लगभग पांच दिन पुराना बताया जा रहा है।
उधर कथित चोर ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह बिना निमंत्रण के भूख के कारण शादी में खाना खाने चला गया था। जिसपर चोरी का आरोप लगाते हुए उसको बेरहमी से बंधक बना पिटाई की और उसे तालिबानी सजा दी। इस मामले में कोतवाल वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है। युवक का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है।