एएसआई को टक्कर मारी, हवलदार को बोनट पर लटकाकर दौड़ाई कार

हरिनगर इलाके में तेज रफ्तार कार को रूकने का इशारा करना यातायात पुलिसकर्मियों के लिए भारी पड़ गया। कार चालक ने पहले कार की रफ्तार को कम कर दी और फिर एक एएसआई को टक्कर मारते हुए भागने की कोशिश करने लगा। एक हवलदार और सिपाही ने चालक को काबू करने के लिए कार की बोनट पर छलांग लगा दी। सिपाही वहीं गिर गया जबकि हवलदार बोनट पर चढ़ाकर कार रोकने की कोशिश करता रहा। कार चालक सिपाही को एक किलोमीटर तक ले गया।
जहां पकड़ ढीली होने पर वह कार से नीचे गिरकर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर एएसआई और हवलदार को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ हत्या का प्रयास, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार की है। राजौरी गार्डन यातायात सर्किल में तैनात एएसआई विश्राम मीणा, हवलदार विनोद और सिपाही आलोक हरिनगर से आने वाली सड़क पर यातायात के चला रहे थे। इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने एक तेज रफ्तार कार को अपनी ओर आते देखा। पुलिसकर्मियों ने चालक को कार रोकने का इशारा किया। नजदीक आने पर चालक ने कार की रफ्तार को कम कर दिया।
लेकिन जैसे ही पुलिसकर्मी कार के सामने आए, चालक ने कार की रफ्तार बढ़ाकर विश्राम मीणा को जोरदार टक्कर मार दी। भागते हुए चालक को देखकर हवलदार विनोद औैर सिपाही कार की बोनट पर छलांग लगा दी। आलोक वहीं गिर गया जबकि विनोद वाइपर पकड़कर बोनट पर लटक गया और चालक से कार रोकने के लिए कहने लगा। चालक कार को तेज रफ्तार चलाकर विनोद को करीब एक किलोमीटर तक घसीटते हुआ ले गया और उसे गिराने की कोशिश करता रहा। पकड़ ढीली होने पर विनोद कार से गिरकर घायल हो गया। इस बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एएसआई और हवलदार को अस्पताल में भर्ती कराया। हवलदार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिसकर्मियों के बयान पर हरिनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।