घर में डकैती डालने घुसे बदमाश, बेटी ने दिखाई सूझबूझ तो टली बला

घर में डकैती डालने घुसे बदमाश, बेटी ने दिखाई सूझबूझ तो टली बला
Spread the love

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े नकाबपोश पांच बदमाश एक घर में डकैती के इरादे से घुस गए। उन्होंने पिस्टल व चाकू दिखाकर मां-बेटे को बंधक बना लिया। इस दौरान महिला का गला दबाना शुरू कर दिया। वारदात के समय महिला अपनी दिल्ली से बाहर रहने वाली बेटी से वीडियो कॉल कर रही थी। बेटी को जब पता लगा कि घर में कुछ गड़बड़ है तो उसने पड़ोस में रहने वाले अपने पारिवारिक सदस्य को खबर दे दी। गली में भीड़ इकट्ठा हो गई।  पकड़े जाने के डर से बदमाश फायरिंग करते हुए मुस्तफाबाद की ओर फरार हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। हालांकि, दयालपुर थाना पुलिस ने डकैती के मामले को लूट में दर्ज किया है। मामले पर पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित पुनीत निर्मल (23) परिवार के साथ गली नंबर-13, महालक्ष्मी एंक्लेव, करावल नगर में रहता है। परिवार में पिता भगवत प्रसाद निर्मल, मां व अन्य सदस्य हैं। पुनीत एम फार्मा की पढ़ाई कर रहा है। कुछ दिन से पुनीत की तबीयत ठीक नहीं है। उसकी एक छोटी सर्जरी हुई है। बुधवार दोपहर वह मां के साथ घर में था। पुनीत ने बताया कि मां बड़ी बहन दीप्ति निर्मल से वीडियो कॉल कर बात कर रही थी। करीब 2.15 बजे अचानक डोर बेल बजी।

मां गेट पर पहुंची तो दो लड़के वहां खड़े थे। लड़कों ने मां से राम-राम कर कहा कि वह मंडोली से आए हैं, बाबू जी हैं क्या। मां ने मना किया तो आरोपी पानी पिलाने की बात करने लगे। जैसे ही महिला पानी लेने अंदर जाने लगी तभी एक-एक कर पांच लड़के अंदर आ गए। दो के हाथ में पिस्टल व तीन के हाथ में चाकू थे। एक युवक ने मां की कनपटी पर पिस्टल लगाकर उसका गला दबाना शुरू कर दिया। एक अन्य युवक ने पुनीत की गर्दन पर चाकू लगा दिया।  मां का मोबाइल छीनने के बाद आरोपियों ने कैश व जेवरात की मांग की। उधर, वारदात के समय मां की दीप्ति से कॉल चल ही रही थी। दीप्ति ने फौरन स्थिति को भांपकर पड़ोस में रहने वाले संजीव को सूचना दे दी। पुनीत ने भी घर में शोर मचा दिया। गली में पड़ोसियों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भनक लगने पर बदमाश महिला का मोबाइल लेकर गली में पहुंचे और फायरिंग करते हुए बाइक से मुस्तफाबाद की ओर फरार हो गए।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!