दो अवैध टेलीकॉम एक्सचेंज का पर्दाफाश

दो अवैध टेलीकॉम एक्सचेंज का पर्दाफाश
Spread the love

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दरियागंज और झिलमिल में चल रहे दो अवैध टेलीकॉम एक्सचेंज का पर्दाफाश कर बुलंदशहर के खुर्जा निवासी नवाब को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है। इन एक्सचेंज के जरिये भारत के अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय गेटवे को बाईपास करके भारत में आने वाली विदेशी कॉल्स को गैरकानूनी तरीके से भारतीय सीएलआई नंबर प्रदर्शित करके कॉल कराते थे, यानी विदेशी कॉल्स को लोकल कॉल्स में तब्दील कर देते थे। इससे भारतीय दूरसंचार कंपनियों व सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा था।

स्पेशल सेल डीसीपी प्रमोद कुश्वाहा के अनुसार, पिछले दो महीने में सूचनाएं मिल रही थीं कि दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अन्य हिस्सों में कुछ अवैध टेलीकॉम एक्सचेंज चल रहे हैं। इससे दूरसंचार क्षेत्र को भारी वित्तीय नुकसान हो रहा है। ऐसे अवैध एक्सचेंज की उपस्थिति और संचालन देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा कर रही थी। इसके बाद ऐसे सेटअप का पता लगाने के लिए खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर तकनीकी और मैनुअल निगरानी की गई। इस बीच सूचना प्राप्त हुई कि आने वाली अंतरराष्ट्रीय कॉल्स की एक बड़ी संख्या स्विच की जा रही है, यानी उन्हें लोकल में तब्दील किया जा रहा है। पता चला कि दरियागंज के अंसारी रोड में कहीं राउटर का उपयोग किया जा रहा है।

इसके बाद टीम ने लीज लाइन और ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन के एक नेटवर्क का पता लगाया और दरियागंज के कात्याल हाउस के 4263/3 की तीसरी मंजिल के एक फ्लैट पर छह जुलाई को दूरसंचार विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर छापा मारा गया। वहां से वोडाफोन के दो सर्वर बॉक्स, जिनकी क्षमता 2,500 लाइनों की थी, तीन हाई स्पीड एफटीटीएच राउटर (एयरटेल इंटरनेट कनेक्शन वाले), एक एसआईपी ट्रंक (वोडाफोन फाइबर नेटवर्क वाले) और एक लैपटॉप आपस में जुड़ा था, को जब्त किया गया। दूरसंचार विभाग के अधिकारियों द्वारा सेटअप का निरीक्षण किया गया और यह पुष्टि की गई कि इसका उपयोग भारत के कानूनी गेटवे को दरकिनार करते हुए अंतरराष्ट्रीय कॉल्स को लोकल में तब्दील किया जा रहा था।

इंस्पेक्टर प्रमोद चौहान व राहुल कुमार को पता लगा कि अवैध अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज नवाब द्वारा संचालित है। पुलिस टीम ने उसे दरियागंज से 14 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के बाद स्पेशल सेल की टीम को पता लगा कि झिलमिल कॉलोनी के दामोदर पार्क में बड़ी संख्या में इनकमिंग अंतरराष्ट्रीय कॉल्स स्विच की जा रही हैं। लगातार प्रयासों के बाद 488-बी/1 की पहली मंजिल पर छापा मारकर एक और अवैध अवैध एक्सचेंज का पर्दाफाश किया। इस एक्सचेंज को चलाने वाला आरोपी फरार है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!