इस साल एक दिन में कोरोना के सबसे कम मामले

36 लोगों में संक्रमण की पुष्टि, तीन मौतें
राजधानी में सोमवार को 36 संक्रमित मिले हैं, जो इस साल सबसे कम है। पिछले दस दिन से दैनिक संक्रमितों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। इसके साथ ही संक्रमण दर और सक्रिय मरीज भी सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले एक दिन में तीन लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 58 मरीज स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटों मे 59,410 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें 0.06 फीसदी सैंपल संक्रमित मिले। कुल मरीजों की संख्या 14,35,565 हो गई है, जिनमें से 14,09,968 ठीक हो चुके हैं। कुल मौत का आंकड़ा 25,030 हो गया है। सक्रिय मरीजों की संख्या 567 है। फिलहाल 183 रोगी अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। अस्पतालों में 339 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर केंद्रों में 09 रोगियों का इलाज चल रहा है। कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 407 हो चुकी है।
इन कारणों से कोरोना है सबसे निचले स्तर पर
सफदरजंग अस्पताल के कम्यूनिटी मेडिसन विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर जुगल किशोर के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के सबसे निचले स्तर आने के चार प्रमुख कारण है। इनमें पहला यह है कि दूसरी लहर में करीब 80 फीसदी आबादी संक्रमित हो चुकी है। इन सभी लोगों में संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी बन चुकी है। इसलिए अभी यह वायरस की चपेट में नहीं आ रहे हैं। दूसरा यह है कि भले ही अन्य राज्यों में वायरस के कई म्यूटेशन सामने आ रहे हैं, लेकिन दिल्ली में फिलहाल क नया स्ट्रेन सामने नहीं आया है। तीसरा यह है कि इस बार कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए सरकार ने काफी सख्ती की हुई है। चौथा यह है दिल्ली कि करीब 46 फीसदी आबादी का वैक्सीनेशन हो चुका है।
पिछले दस दिनों के दैनिक मामले
तारीख दैनिक मामले
09 जुलाई 81
10 जुलाई 76
11 जुलाई 53
12 जुलाई 45
13 जुलाई 76
14 जुलाई 72
15 जुलाई 72
16 जुलाई 66
17 जुलाई 59
18 जुलाई 51
19 जुलाई 36
नोट- आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक हैं।