11 साल बाद हत्यारन पत्नी गिरफ्तार

प्रेमी से कराई पति की हत्या, अंगों को 70 किमी दायरे में फेंका
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने पति की हत्या में वांछित इनामी महिला को गिरफ्तार किया है। प्रेमी से शादी नहीं होने पर आरोपी महिला पति से नाखुश थी। उसने प्रेमी व उसके साथी से अपने पति की हत्या करा दी। आरोपियों ने शरीर के अंगों को अलवर और रेवाड़ी में करीब 70 किमी के दायरे में फेंक दिया था। प्रेमी व उसके साथी को वर्ष 2019 में गिरफ्तार कर लिया था और महिला फरार थी। दिल्ली पुलिस ने महिला की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था।
अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार के अनुसार, शकुंतला के खिलाफ उसके पति की हत्या करने का मामला 16 अप्रैल, 2011 में कापसहेड़ा थाने में दर्ज हुआ था। मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई थी। अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर राजीव रंजन की देखरेख में एएसआई प्रदीप गोदारा की टीम शकुंतला की तलाश कर रही थी। जांच में पता चला कि महिला अलवर में कहीं रह रही है। इस टीम ने 15 दिन अलवर में रहकर 17 जुलाई को शकुंतला (28) को अलवर से गिरफ्तार कर लिया। उसकी वर्ष 2011 में उसकी इच्छा के खिलाफ रवि से शादी कर दी थी, जबकि वह अपने प्रेमी कमल से शादी करना चाहती थी। इसके बाद उसने पति की हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत शकुंतला ने रवि से उसे समालखा गांव में अपनी बहन के घर छोड़ा। वहां पर कमल सिंगला अपने साथी गणेश कुमार के साथ पहले से कार में इंतजार कर रहा था। यहां से कमल रवि को कार में यह कहकर ले गया कि उसे अकेले में बात करनी है। बाद में रस्सी से कमल ने रवि की गला घोटकर हत्या कर दी। ये रवि के शव को टपूकड़ा, अलवर ले गए और यहां कमल ने अपने गांव में रवि के शव को जमीन में दफना दिया। दिल्ली के कापसहेड़ा थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। अक्तूबर में मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई थी।
हत्या के बाद प्रेमी के साथ रही
मामला दर्ज होने के बाद कमल उस जगह पर पहुंचा, जहां रवि के शव दबाया था। वहां से उसने शव के अंगों को निकाला और अलवर व रेवाड़ी जिलों में 70 किमी के दायरे में एक-एक कर फेंक दिया। पति की हत्या के बाद शकुंतला कमल के साथ रहने लगी थी। वर्ष 2017 में उसने कमल से शादी कर ली। कमल को अक्तूबर, 2019 में गिरफ्तार कर लिया गया था। अभी वह अलवर जेल में है। बाद में उसके ड्राइवर गणेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने शकुंतला को दो दिन के पुलिस रिमांड पर ले रखा है।