मारुति ईको वैन पर गिरा कंटेनर

मारुति ईको वैन पर गिरा कंटेनर
Spread the love

दो महिलाओं, एक मासूम समेत छह दबे
उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में सोमवार सुबह बेलगाम ट्राला-ट्रक पर रखा कंटेनर मारुति ईको वैन पर गिर गया। हादसे में मारुति वैन पूरी तरह दबकर पिचक गई। वैन में सवार छह लोग उसमें फंस गए। राहगीरों ने किसी तरह चार लोगों को तो निकाल लिया, लेकिन दो लोग उसमें फंसे रह गए। मामले की सूचना पुलिस के अलावा दमकल विभाग को दी गई। मौके पर क्रेन बुलाकर पहले कंटेनर को वैन से उठाया गया। इसके बाद तुरंत वैन की छत को काटकर अंदर फंसे दोनों लोगों को निकाला गया। हादसे में एक मासूम, दो महिलाओं समेत कुल छह लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कैट्स एंबुलेंस व पीसीआर की मदद से घायलों को नजदीकी ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां दो की हालत नाजुक बनी हुइ है। हादसे के बाद ट्राला-ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

उत्तरी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल अमिंदर सिंह (33) परिवार के साथ ककराला के शिवानी एंक्लेव में रहता है। इसके परिवार में पत्नी अनीता (28) के अलावा डेढ़ साल का एक बेटा है। अमिंदर प्राइवेट नौकरी करता है। सोमवार तड़के वह अपनी साली कविता (35), एक पड़ोसी प्रभात कुमार (25) व ईको वैन चालक प्रंजुल कुमार (21) के साथ द्वारका से बागपत यूपी जा रहा था। इस बीच इनकी वैन वजीराबाद इलाके में रिंग रोड पर सीएनजी पंप के पास पहुंची तो पीछे से आया कंटेनर इनकी वैन पर पलट गया। सभी लोग वैन में दब गए। वैन के भी परखच्चे उड़ गए। तड़के करीब 6.00 बजे राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। वैन की हालत देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि उसमें कोई भी बचा होगा। लेकिन शायद सभी की किस्तम अच्छी थी। दोनों महिलाओं व बच्चे व अमिंदर को वैन से निकाल लिया गया, लेकिन वैन चालक प्रंजुल कुमार व युवक प्रभात कुमार उसमें फंस गए।

बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर दोनों से बातचीत की तो दोनों रिस्पोंस कर रहे थे। आनन-फानन में क्रेन की मदद से पहले कंटेनर को वैन पर से हटाया गया। इसके बाद वैन की छत को गैस कटर की मदद से काटा गया। बाद में बहुत ही सावधानी से प्रंजुल व प्रभात को निकाला गया। दोनों की हालत अस्पताल में नाजुक बनी हुई है। सभी का फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हादसे की जांच में जुटी है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!