कितने स्कूल स्टॉफ को लगी वैक्सीन

सीबीएसई ने स्कूलों से मांगी जानकरी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने स्कूलों में स्टॉफ के वैक्सीन को लेकर गंभीरता दिखाई है। सीबीएसई ने अपने संबद्ध स्कूलों से टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ की वैक्सीन की जानकारी देने को कहा है। बोर्ड ने इसके लिए वैक्सीनेशन इंर्फोमेशन सिस्टम ऑफ स्कूल लांच किया है। पोर्टल पर इस सिस्टम के माध्यम से स्कूलों को 22 जुलाई शाम चार बजे तक स्टॉफ के वैक्सीन की जानकारी देने को कहा गया है। इसके माध्यम से बोर्ड को पता चलेगा कि कितने स्टॉफ को वैक्सीन लगी गई है। सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी की ओर से स्कूलों को एक सर्कुलर जारी किया गया है। सीबीएसई ने स्कूलों से यह जानकारी लेने के लिए अपनी वेबसाइट पर एक टैब बनाया है। स्कूलों को अपने लॉग इन आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करके यहां जानकारी जमा करानी है। बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वह अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए टैब पर तीन श्रेणियों में इस जानकारी को उपलब्ध कराएं। स्कूलों को बताना है कि कितने स्टॉफ को टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं। कितने स्टॉफ को टीके की एक डोज लगी है, कितने स्टॉफ को टीके की एक भी डोज नहीं लगी।