ओटीटी से शेफाली शाह के करियर को मिली नयी उड़ान

आमिर खान के साथ ‘रंगीला’ से शुरू किया था करियर
बॉलीवुड फिल्मों में कई छोटे बड़े रोल कर चुकी एक्ट्रेस शेफाली शाह (Shefali Shah) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आज शेफाली अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। 20 जुलाई 1972 को महाराष्ट्र के मुंबई में जन्मी शेफाली के पिता का नाम सुधाकर शेट्टी है और वह आरबीआई के पूर्व कर्मचारी रहे हैं। शेफाली के मां का नाम शोभा शेट्टी है। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई आर्य विद्यामंदिर सांताक्रूज, मुंबई से की है।
इन बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रही हैं शेफाली शाह
शेफाली ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1995 में आई फिल्म ‘रंगीला’ से की थी। इसके बाद 1998 में आई फिल्म ‘सत्या’ में उन्हें अपने किरदार के लिए फिल्म फेयर के बेस्ट ऐक्ट्रेस के पुरस्कार से सम्मानित गया। शेफाली अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। जिनमे से ‘गांधी माय फादर’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘ब्रदर्स’, ‘द जंगल बुक’ और ‘कमांडो 2’ आदि प्रमुख हैं। आइए जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें …
एक जमाने में शेफाली, राम गोपाल वर्मा की पसंदीदा एक्ट्रेस बन चुकी थीं, जिस वजह से उन्हें लगातार रोल भी ऑफर हो रहे थे लेकिन इन फिल्मों से भी उन्हें वो पहचान नहीं मिली जिसके लिए वो बॉलीवुड में आईं थीं। बाद में शेफाली ने ओटीटी पर अपना दमदार डेब्यू किया और वहां उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला। पर्सनल लाइफ की बात करें तो शेफाली की दो शादियां हुई हैं। उनकी पहली शादी हर्श छाया से हुई थी और तलाक के बाद शेफाली ने फिल्म निर्देशक विपुल शाह से शादी कर ली। शेफाली ‘दिल्ली क्राइम’ और ‘अनकही’ जैसे वेब सीरीज में नजर आई थीं। उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और शेफाली को एक नई पहचान मिली। दर्शकों ने उनके अड़ियल अंदाज को अपने दिल में जगह दी। शेफाली शाह ने 2017 में उनकी शॉर्ट फिल्म ‘जूस’ से डेब्यू किया था।
शेफाली की गाड़ी अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में पटरी पर आ गई है। शेफाली बहुत जल्द आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘डार्लिंग्स’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में हमें उनके साथ विजय वर्मा भी नजर आएंगे। इसके साथ ही एक्ट्रेस हमें आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में भी नजर आएंगी। शेफाली शाह ने हाल ही में अपनी एक नई शॉर्ट फिल्म की घोषणा की थी, जो जल्द रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का नाम ‘हैप्पी बर्थडे मम्मीजी’ है। इस शॉर्ट फिल्म को शेफाली ने लिखा और डायरेक्ट भी खुद ही किया है। जहां इस फिल्म में हमें कई महिलाओं की एक जैसी जिंदगी नजर आने वाली है।