गुरुवार को 66 वां जन्मदिन : मजहर

जीनत अमान के नाम से कौन परिचित नहीं है लेकिन मजहर के बारे में सब जानते हों, ये जरूरी नहीं है। जीनत अमान ने 70 और 80 के दशक में हरे रामा हरे कृष्णा, यादों की बारात, डॉन, कुर्बानी, लावारिस और दोस्ताना जैसी कामयाब फिल्में की हैं। वे फिल्मों में भले ही कामयाब रही हों लेकिन निजी जीवन में उन्हें खुशियांं नहीं मिल पाईं। जीनत ने मजहर से विवाह किया था, मजहर जो कि शान, संपर्क और भी कई सारी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। मजहर और जीनत का रिश्ता एकसमय ऐसे मोड़ पर आ गया कि जीनत ने तलाक लेने का निर्णय लिया लेकिन तलाक होता उससे पहले ही मजहर हमेशा के लिए जीनत और इस दुनिया को छोड़कर चले गए। मजहर ने भले ही दुनिया को जल्दी अलविदा कह डाला लेकिन यदि वे होते तो गुरुवार को अपना 66 वां जन्मदिन मनाने जा रहे होते। आइए जानते हैं मजहर और जीनत के रिश्ते की कहानी।
1979 में आई फिल्म ‘संपर्क’ के बाद मजहर और जीनत के बीच इश्क पनपा। दोनों ने शादी भी कर ली लेकिन ये शादी भी मजहर और जीनत के लिए बहुत कड़वाहट भरी रही। बताया जाता है कि मजहर जीनत के साथ काफी मार-पीट किया करते थे। मजहर से जीनत को दो बेटे अजान और जहान भी हुए। मजहर के दो बेटे, और पत्नी होने के बाद भी उन्होंने दिलीप कुमार की भतीजी रुबिना मुमताज से दूसरी शादी कर ली।