झोलाछाप डॉक्टर ने कोहनी पर चढ़ा दिया प्लास्टर

झोलाछाप डॉक्टर ने कोहनी पर चढ़ा दिया प्लास्टर
Spread the love

पश्चिमी दिल्ली के रहने वाले वरुण कुमार की तीन सप्ताह पहले बाजू की हड्डी टूट गई थी। वह स्थानीय क्लिनिक पहुंचे जहां एक झोलाछाप डॉक्टर ने उन्हें गलत प्लास्टर चढ़ा दिया और पेन किलर दवाएं दे दीं। सही इलाज न होने से मरीज के हाथ में तेज दर्द रहने लगा। स्थिति बिगड़ती देख वह सफदरजंग अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के हड्डी रोग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अरुण पांडेय ने बताया कि मरीजों को प्लास्टर हाथ से लेकर कोहनी तक चढ़ाया गया था, जबकि उसकी बाजू की हड्डी टूटी थी।

क्लीनिक वाले डॉक्टर को मरीज की समस्या के बारे में सही जानकारी नहीं थी और उसने गलत हड्डी को सपोर्ट देते हुए प्लास्टर चढ़ा दिया।  मरीज को हाथ में काफी तेज दर्द की शिकायत थी। मरीज का एक्सरे किया तो पता चला कि उसकी हड्डी दूसरी जगह टूटी थी लेकिन प्लास्टर गलत जगह चढ़ा दिया था। इससे उसकी हड्डी काफी खिसक गई थी। इस कारण असहनीय दर्द होने लगा।  ऐसे में मरीज की सर्जरी करनी पड़ी। डॉक्टर ने बताया कि गलत इलाज के कारण मरीज की परेशानी इतनी बढ़ गई की सर्जरी की नौबत पड़ी, जबकि अगर सही इलाज मिलता तो कुछ ही दिनों में यह परेशानी ठीक हो सकती थी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!