अमृत योजना के तहत बने भूमिगत जलाशय से 24 घंटे पानी मिलेगा

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत योजना के तहत सोनिया विहार में बनाए दिल्ली जल बोर्ड के छह एमजीडी क्षमता के भूमिगत जलाशय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस भूमिगत जलाशय से लाखों लोगों को 24 घंटे पीने का पानी मिलेगा। इससे प्रधानमंत्री के उस संकल्प को साकार रूप मिलेगा जिसके तहत हर घर को नल से जल देने का काम केंद्र सरकार की ओर से किया जा रहा है। इस मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि करावल नगर व मुस्तफाबाद के साथ-साथ घोंडा और गोकलपुर विधानसभा क्षेत्रों में भी इस जलाशय के बनने के बाद क्षेत्रीय निवासियों को 24 घंटे पीने का पानी मिल सकेगा। पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुधारने के लिए अमृत योजना देश के 500 शहरों के साथ-साथ दिल्ली के लिए भी वरदान सिद्ध हो रही है। योजना के सहयोग से बनाया गया सोनिया विहार का भूमिगत जलाशय उसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।
दूसरी ओर उन्होंने दिल्ली में सत्तारूढ़ आप आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि राजनीति दो दलों के बीच होनी चाहिए, लेकिन दिल्ली में दो सरकारों के बीच में राजनैतिक विद्वेश के तहत केंद्र सरकार की कई योजनाओं को धरातल पर नहीं आने दिया जा रहा है। इस कारण दिल्ली के लोगों को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की हर समस्या को चुनौती के रूप में लिया और उसका समाधान कर जनहित के लिए केंद्र सरकार को संवेदनशील बनाया। दिल्ली के लोगों को मुफ्त वैक्सीन देने का मामला हो या अब यह भूमिगत जलाशय इस बात का प्रमाण है कि अगर दो सरकारों के बीच बेहतर समन्वय हो तो समस्याओं का अंत निश्चित है।