पूर्वोत्तर की युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले पांच गिरफ्तार

पूर्वोत्तर की युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले पांच गिरफ्तार
Spread the love

नई दिल्ली। सफदरजंग एंक्लेव थाना पुलिस ने हौजखास गांव में पिछले सप्ताह पूर्वोत्तर की युवतियों से छेड़छाड़ व अभद्र व्यवहार करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवतियां कैब का इंतजार कर रही थीं। गिरफ्तार सभी आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपियों ने घटना वाले दिन पार्क में बैठकर पार्टी की थी। पार्टी कर जब वह होटल लौट रहे थे, तभी युवतियां रास्ते में मिल गईं और आरोपियों ने युवतियों के साथ छेड़छाड़ की।

दक्षिण-पूर्वी जिला डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मध्यप्रदेश के छतरपुर निवासी आशीष शिवहरे, विकास शिवहरे, नवीन शिवहरे, अंकित शिवहरे और झांसी निवासी दिनेश राम के रूप में हुई है। घटना का एक पीड़िता ने वीडियो बना लिया था और अगले दिन वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़िता से संपर्क किया था। युवती से शिकायत लेकर सफदरजंग एंक्लेव थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। डीसीपी ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान हुई है। आरोपियों में दो टेंट हाउस का काम करते हैं। दो डीजे का काम करते हैं, जबकि पांचवां आरोपी बेरोजगार है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह घूमने के लिए दिल्ली आए थे। वह रात में रुके थे। तड़के चार बजे उनकी ट्रेन थी। ऐसे में वह पार्टी करने हौजखास गांव के एक पार्क में चले गए थे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!