साढ़े तीन महीने बाद खुला दिल्ली का चिड़ियाघर

साढ़े तीन महीने बाद खुला दिल्ली का चिड़ियाघर
Spread the love

कोरोना महामारी के बीच करीब साढ़े तीन माह बंद रहने के बाद रविवार से दिल्ली चिड़ियाघर के दरवाजे पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। पहले दिन दो स्लॉट के माध्यम से पर्यटकों को चिड़ियाघर में प्रवेश दिया गया। शाम पांच बजे तक 2500 पर्यटक वन्यजीवों का दीदार करने के लिए पहुंचे। इस वर्ष यह दूसरी बार है जब चिड़ियाघर के दरवाजे खोले गए हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली चिड़ियाघर को गत वर्ष 16 मार्च को बंद कर दिया गया था। करीब एक साल बंद रहने के बाद इसे एक अप्रैल 2021 को खोला गया था। लेकिन, कोरोना की दूसरी लहर के बीच 14 अप्रैल को चिड़ियाघर के दरवाजे एक बार फिर बंद हो गए थे। साढ़े तीन माह इंतजार करने के बाद केंद्र से मंजूरी मिलने पर रविवार को चिड़ियाघर को खोला गया।  चिड़ियाघर के निदेशक रमेश पांडे के मुताबिक, एक दिन पहले ही दोनों स्लॉट के लिए कुल तीन हजार लोगों ने बुकिंग की थी। इसमें से 2500 लोग वन्यजीव का दीदार कर सके हैं। चिड़ियाघर के एक अधिकारी के अनुसार, पहले दिन तकनीकी रूप से कुछ पर्यटकों को परेशानी भी हुई है। उनकी समस्या को देखते हुए उन्हें परिसर में प्रवेश की अनुमति दे दी गई थी। सभी तकनीकी पहलुओं पर भी प्रशासन की ओर से काम किया जा रहा है।

सुबह सात बजे ही पहुंच गए थे पर्यटक
लंबे समय से वन्यजीवों को देखने की चाह रखने वाले वन्यजीव प्रेमी चिड़ियाघर खुलने पर सुबह सात बजे ही पहुंच गए थे। प्रशासन की ओर से दो पालियों में प्रवेश की व्यवस्था की गई थी। सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक सीमित संख्या में ही पर्यटक पहुंचे थे। प्रशासन के मुताबिक, बारिश होने की वजह से सुबह के समय पर्यटकों की संख्या में कमी देखने को मिली। दोपहर की पाली में अच्छी खासी संख्या में पर्यटक वन्यजीवों के दीदार के लिए पहुंचे।

चार प्रवेश द्वारों से मिला प्रवेश
चिड़ियाघर में प्रवेश के लिए शुरुआत में दो प्रवेश द्वार खोले गए थे। दोपहर बाद भीड़ बढ़ने पर दो प्रवेश द्वार पर अधिक भीड़ हो गई थी। इससे शारीरिक दूरी का पालन करना भी मुश्किल हो रहा था। इसे देखते हुए बाद में दो गेट को और खोल दिया गया था। इससे पर्यटकों को कम समय लाइन में लगे प्रवेश मिल सका। प्रत्येक प्रवेश द्वार पर पर्यटकों की थर्मल स्कैनिंग करने के साथ सैनिटाइज करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था।

विजय बाघ को देखने के लिए उत्सुक दिखे पर्यटक
चिड़ियाघर खुलने पर पहले दिन पर्यटकों में सफेद बाघ विजय को देखने को लिए उत्सुकता दिखी। दिल्ली-एनसीआर से पहुंचे पर्यटकों में बच्चे से लेकर बड़ों में विजय बाघ की एक झलक पाने के लिए बाड़े के बाहर भीड़ लगी रही।  वहीं, बारिश के मौसम में विजय बाघ भी पानी में अठखेलियां करते हुए देखा गया। हालांकि, बाड़े के बाहर भीड़ बढ़ने पर बार-बार सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा भीड़ को हटाने का प्रयास किया गया। इसके बाद भी शाम तक भीड़ कम नहीं हुई।

सेल्फी प्वाइंट रहा आकर्षण का केंद्र
चिड़ियाघर में पर्यटकों के लिए बनाया नया सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र रहा। प्रशासन की ओर से परिसर में आई लव दिल्ली जू  नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। निकासी करते समय इसे देखते ही पर्यटक अपने आप को सेल्फी लेने से नहीं रोक सके। सुबह से लेकर शाम तक इस प्वाइंट पर फोटो के लिए पर्यटकों की भीड़ जुटी रही।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!