जीशान खान का खुलासा

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब तक कास्टिंग काउच से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं। सिर्फ महिला स्टार ही नहीं, बल्कि अभिनेताओं ने भी अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया है कि, उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं, कास्टिंग काउच की वजह से कई फिल्म स्टार्स कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं। वहीं, अब कास्टिंग काउट पर बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुके अभिनेता जीशान खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जीशान ने खुलासा किया है कि, उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था।
दरअसल, जीशान खान जूम के बाय इनवाइट ओनली में शामिल हुए, यहां पर जीशान खान से कास्टिंग काउच से जुड़ा एक सवाल किया गया, तब अभिनेता ने बताया कि, एक बार उन्हें एक बहुत ही अच्छे प्रोडक्शन हाउस के कास्टिंग डायरेक्टर ने मीटिंग के लिए बुलाया और फिर उस डायरेक्टर ने उन्हें कपड़े उतारने के लिए कहा था।