अक्षय, अजय और रणवीर ने दिया सिनेमाघरों में लौटने का न्यौता

अक्षय, अजय और रणवीर ने दिया सिनेमाघरों में लौटने का न्यौता
Spread the love

निर्माता निर्देशक रोहित शेट्टी की अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का काउंटडाउन विजयदशमी के दिन शुरू हो गया। फिल्म के तीन प्रमुख सितारों अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके फिल्म की रिलीज डेट 5 नवंबर 2020 का आधिकारिक एलान किया और साथ ही ये कोरोना संक्रमण काल के ‘इंटरवल’ के खत्म होने और वापस सिनेमाघरों में लौटने का समय आने की भी बात कही। कोरोना की दूसरी लहर के बाद से देश के तमाम राज्यों में से महाराष्ट्र ही सबसे आखिरी राज्य है जहां सिनेमाघर 22 अक्तूबर से खुलने जा रहे हैं और सिनेमाघरों के खुलने के साथ जो पहली मेगा बजट फिल्म रिलीज होने जा रही है, वह ‘सूर्यवंशी’ है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!